सोमवार, 11 जनवरी 2010

वेब होस्टिंग बिलिंग टूल सोफ्टवेयर


पिछले लेख में हमने चर्चा की थी वेब होस्टिंग का ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने पर | इस ऑनलाइन व्यवसाय को शुरू करने के लिए जो वेब साईट बनायीं जाती है उसका सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है उस वेब साईट का ग्राहक क्षेत्र ( client area ) | आइये आज इसी पर चर्चा करते है यह बिना जानकारी के कैसे बनाया जाय -
दरअसल इन्टरनेट पर इस काम के लिए ढेरों सोफ्टवेयर भुगतान पर व मुफ्त उपलब्ध है जिन्हें सम्बंधित वेब साईट से खरीदकर अपनी वेब साईट में जोड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है सबसे पहले चर्चा करते है इन सोफ्टवेयर के कार्य पर जिससे इनकी महत्ता इस कार्य में सबसे ज्यादा है |
१- ये सोफ्टवेयर आपके ग्राहकों को आपके होस्टिंग प्लान चुनने , डोमेन नेम चुनने आदि की सुविधा देते है |
२- जो ग्राहक आपके होस्टिंग प्लान खरीदता है उसका खाता बनाकर पूरा रिकार्ड रखते है जिसका आप सहित आपका ग्राहक अपने खाते को प्रबंधित कर सकता है |
३- आपके द्वारा ग्राहक का आदेश स्वीकार करने का इ मेल भेजना , बिल बनाने व ई मेल से ग्राहक को भेजना , यदि भुगतान बाकि है तो उसका तकादा मेल भेजना , डोमेन के नवीनीकरण की अग्रिम सूचना मेल भेजना आदि सभी काम ये सोफ्टवेयर स्वचालित तरीके से कर देते |
४- इन सोफ्टवेयर में लगभग सभी भुगतान प्राप्त करने वाले गेटवे से जुड़ने के मोड्यूल उपलब्ध होते है जिनके द्वारा आप अपने ग्राहकों से अपनी सेवाओं का भुगतान प्राप्त कर सकते है |
५- इनमे सभी डोमेन रजिस्ट्रार से जुड़ने वाले मोड्यूल उपलब्ध होते है आपके द्वारा चुने हुए डोमेन रजिस्ट्रार से ये सोफ्टवेयर आपके ग्राहकों के लिए उनके द्वारा चयनित डोमेन स्वचालित तरीके से रजिस्टर कर देते है |
६- आपके ग्राहकों को आपसे किसी भी तरह की सहायता के लिए सहायता टिकट बनाने की सुविधा से लेस होते है |
७- इन सोफ्टवेयर में आप अपने होस्टिंग प्लान , डोमेन रजिस्टर शुल्क आदि सभी अपने हिसाब से तय कर सकते है |
८- यही नहीं ये सोफ्टवेयर आपकी होस्टिंग कम्पनी का पूरा हिसाब किताब भी रखते है |

इन्टरनेट पर उपलब्ध होस्टिंग बिलिंग सोफ्टवेयर
* ClientExec (website)
* iHost (website)
* iPanel (website)
* iScripts AutoHoster (website)
* LPanel (website)
* NixBill Automation (website)
* phpCoin (website)
* Ubersmith (website)
* WHMAP - WHM AutoPilot (website)
* Whois.Cart (website)
* BILLmanager (website)
* AccountLab Plus (website)
* AWBS (website)
* Blesta (website)
* DHCart (website)
* MachPanel - (website)
* PawBill -(website)
* Freelancer Panel (website)
* ModernBill (website)
* WHMCS (website)
इनके अलावा भी अंतरजाल पर ऐसे ढेरों सोफ्टवेयर मौजूद है whmcs इनमे सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सोफ्टवेयर है जो http://licensepal.com/ से $200/-में ख़रीदा जा सकता है इसके अलावा ओपन सोर्स के फ्री में मिलने वाले phpcoin , AccountLab Plus , HostingTool आदि भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किये जाते है |अन्तरजाल पर उपलब्ध होस्टिंग बिलिंग टूल के ढेरों सोफ्टवेयर यहाँ से डाउनलोड किये जा सकते है या जानकारी ली जा सकती है |

इन सोफ्टवेयर में निम्न लिखित पेमेंट गेटवे से भी जुड़ने के मोड्यूल भी उपलब्ध है

* 2Checkout
* AlertPay
* Authorize.net
* BluePay
* E-Gold
* GoogleCheckout
* LinkPoint
* MoneyBookers
* NoChex
* Payflow Pro
* PayPal
* PayPal Website Payments Pro
* Protx
* PSIGate
* WorldPay
इन सोफ्टवेयर में निम्न लिखित सर्वर्स से जुड़ने के मोड्यूल भी उपलब्ध है
* cPanel / WHM (website)
* DirectAdmin (website)
* Helm (website)
* Interworx (website)
* Plesk (website)
* ISPmanager (website)

इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी व व्यक्तिगत सलाह के लिए shekhawatrs@ymail.com पर संपर्क किया जा सकता है




आज के युग का अमृत है एलो वेरा जेल
ताऊ डॉट इन: ताऊ पहेली - 56

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


2 टिप्‍पणियां:

  1. हिंदी ब्लॉगजगत में आपका स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  2. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी टिप्पणियां दें

    जवाब देंहटाएं