सोमवार, 11 जनवरी 2010

वेब होस्टिंग व्यवसाय कैसे शुरू करें ?


इन्टरनेट की दुनिया में वेब साइट्स की बढती संख्या को देखते हुए वेब होस्टिंग व्यवसाय का भविष्य बहुत सुनहरा दिखाई देता है | साथ ही इस व्यवसाय को शुरू करने में लागत भी बहुत कम आती है लेकिन इसे शुरू कैसे किया जाय ?आईये आज इसी पर चरणबद्ध चर्चा करते है -
१- सबसे पहले अपनी वेब होस्टिंग वेब साईट के लिए एक बढ़िया सा डोमेन चुने |
२- ऐसी रीसेलर वेब साईट खोजे जो सस्ते दामों में रीसेलर होस्टिंग पैकेज उपलब्ध कराती हो | इसके लिए आप way4host या dewlance जैसी वेब साइट्स से भी सस्ते में रीसेलर वेब होस्टिंग प्लान खरीद सकते है या फिर अपनी पसंद की अन्य रीसेलर वेब होस्टिंग प्रदाता वेब साईट से |
३- यदि आपकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ कमजोर है तो रीसेलर प्रदाता कोई भारतीय ही चुने ताकि कभी किसी तरह का संवाद करने में कोई दिक्कत ना हो |
४- Paypal में अपना एक खाता खोलें ताकि आप अपने ग्राहकों से ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर सके पेपल में खाता बिना किसी तरह का कोई शुल्क दिए खोला जा सकता है | इसके लिए आपके पास एक अदद क्रेडिट कार्ड का होना जरुरी है |
५- अपनी चुनी हुई रीसेलर सेवा प्रदाता वेब साईट से रीसेलर होस्टिंग प्लान खरीदने के बाद आपका रीसेलर आपको एक कंट्रोल पेनल देगा ये कंट्रोल पेनल whm , Plesk , Dotnet या अन्य जो भी आपने प्लान चुनते हुए लिया था हो सकता है जिसके माध्यम से आप अपने ग्राहकों को जो आपसे वेब होस्टिंग खरीदेंगे के खाते बना सकते है |
* ऐसे ही रीसेलर कंट्रोल WHM का डेमो आप यहाँ क्लिक कर देख सकते है :- यूजर नेम- demo पासवर्ड -demo
६- आपका रीसेलर आपको एक और कंट्रोल पेनल देगा जहाँ आपको अपनी वेब साईट रखनी है यह कंट्रोल पेनल भी cpanel , plesk .dotnet या जो भी आपने चुना हो हो सकता है | way4hostdewlance द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले cpanel का डेमो आप यहाँ क्लिक कर देख सकते है | यूजर नेम -demo पासवर्ड-demo से लोगिनकरें |
७- अब आपको अपनी वेब होस्टिंग वेब साईट बनानी है जिसमे आपको अपने बारे में ,अपनी साईट के बारे में , अपने विभिन्न होस्टिंग प्लान , आपके द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाओं व अपने नियम व शर्ते आदि का ब्यौरा देना होता है |
* अपनी वेब साईट बनाने के लिए आप ड्रीम विवर , पेज मेकर , पब्लिशर , नामो वेब एडिटर आदि सोफ्टवेयरस का इस्तेमाल कर सकते है |
* यदि आप अपनी वेब साईट का बढ़िया टेम्पलेट बना पाने में असमर्थ है तो इन्टरनेट पर उपलब्ध टेम्पलेट फ्री या खरीदकर डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है |
* आप अपनी वेब साईट किसी अन्य वेब डिजाईनियर से भी बनवा सकते है |
८- अपनी वेब साईट बनाते समय ही इसका सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है आपकी वेब साईट का client area जहाँ आपके ग्राहकों के खातों का पूरा ब्यौरा रहेगा इसके लिए इन्टरनेट पर ढेरों सोफ्टवेयर उपलब्ध है जिन्हें खरीदकर या ओपन सोर्स के फ्री में मिलने वाले सोफ्टवेयर डाउनलोड कर अपनी वेब साईट पर इस्तेमाल किये जा सकते है | ये सोफ्टवेयर आपके ग्राहकों का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन रखते है साथ ही बिल बनाना , बिल ई मेल से ग्राहकों को भेजना , भुगतान प्राप्त करना , भुगतान के लिए तकादा करना , ग्राहक को उसके डोमेन की मियाद ख़त्म होने से पहले सूचना भेजना आदि ढेरों कार्य स्वचालित तरीके से करते है | इनमे whmcs , phpcoin , accountleb plus , hosting tool आदि प्रमुख है जिनके बारे विस्तार से जानकारी अगले लेख में दी जाएगी |
९- अपनी वेब साईट बनने के बाद किसी भी डोमेन रजिस्ट्रार वेब साईट में अपना खाता बना लें जहाँ से आपको अपने ग्राहकों के लिए डोमेन रजिस्टर करने है | डोमेन रजिस्ट्रार के यहाँ खाता खोलने के बाद आप अपने ग्राहकों के लिए मेनुवल ही डोमेन रजिस्टर कर सकते है या स्वचालित रजिस्टर करने के लिए अपने चुनिन्दा डोमेन रजिस्ट्रार को अपने होस्टिंग बिलिंग सोफ्टवेयर में भी जोड़ सकते है |
उपरोक्त सभी चरण पुरे करने के बाद आप बिना अपने वेब सर्वर लगाये ,बिना ज्यादा तकनीकी ज्ञान हासिल किये वेब होस्टिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते है |

इस लेख को पढ़कर यदि आप वेब साईट होस्टिंग का व्यवसाय शुरू कर रहे है तो ज्ञान दर्पण के विशेष आग्रह पर रीसेलर वेब होस्टिंग सेवा प्रदाता वेब साइट्स way4hostdewlance ने विशेष डिस्काउंट कूपन जारी किये है जिनके माध्यम से आपको इन दोनों वेब साइट्स के किसी भी सालाना रीसेलर होस्टिंग प्लान को खरीदते समय १३.००$ का डिस्काउंट मिलेगा |
डिस्काउंट कूपन के कोड निम्न है -
Wayhost.com - coupon code : gyandarpan-v1
dewlance.com - coupon code:vReseller
way4host के रीसेलर होस्टिंग प्लान आप यहाँ क्लिक कर देख व खरीद सकते है
Dewlance के रीसेलर होस्टिंग प्लान आप यहाँ क्लिक कर देख व खरीद सकते है


वेब होस्टिंग बिलिंग सोफ्टवेयर्स की विस्तृत जानकारी अगले लेख में




"राज ब्लागर के पिछले जन्म के : “ताऊ ने रिकार्डींग से मना किया”
मत पूछै के ठाठ भायला
Update your templates - इस संदेश का क्या मतलब है?
अच्छी सेहत हम कैसे पाऎं ?

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें