सोमवार, 11 जनवरी 2010

वेब होस्टिंग व्यवसाय


संचार के बढ़ते साधनों के साथ साथ इन्टरनेट का भी तेजी से प्रसार हो रहा है आज गांवों तक में इंटरनेट दस्तक दे चुकी है | इन्टरनेट के बढ़ते प्रसार को देख हर व्यवसायिक प्रतिष्ठान अपनी वेब साईट बनाकर इन्टरनेट पर अपनी उपस्थिति चाहता है | किसी भी उत्पाद के प्रचार प्रसार के लिए आजकल ज्यादातर उत्पादक इन्टरनेट पर विज्ञापनों का सहारा ले रहे है | व्यासायिक प्रतिष्ठानों के साथ साथ लोगों में अपनी अपनी वेब साईट बनाने का रुझान भी बढ़ता जा रहा | इन्टरनेट पर उपलब्ध फ्री ओपन सोर्स वेब स्क्रिप्ट , फोरम स्क्रिप्ट , ब्लोगिंग स्क्रिप्ट , ई कामर्स वेब स्क्रिप्ट व वेब साईट बनाने वाले ऑनलाइन व ऑफलाइन सोफ्टवेयर्स ने वेब साईट बनाना आसान व सस्ता कर दिया है जिससे वेब साईट्स बनाने के कार्य को और गति मिली है |
जिस तरह से इन्टरनेट पर अपनी अपनी वेब साईट बनाने का रुझान बढ़ा है उसी अनुरूप वेब होस्टिंग सेवा प्रदाताओं का व्यवसाय भी बढ़ा है और आगे भी इसके बढ़ते रहने के भरपूर अवसर है | आज इन्टरनेट पर हजारों वेब साइट्स है जो वेब होस्टिंग का अच्छा व्यवसाय कर रही है |
यह वेब होस्टिंग का व्यवसाय करना कम लागत वाला बहुत आसान है आईये आज इसे कैसे शुरू किया जा सकता है उसके तरीकों पर चर्चा करते है |
१- अपने वेब सर्वर लगाकर - यह तरीका बहुत महंगा है साथ ही इसके लिए पूरी तकनीकी जानकारी की आवश्यकता होती है |
२- वेब सर्वर किराये पर लेकर - ज्यादातर वेब होस्टिंग सेवा प्रदाता इसी तरीके को इस्तेमाल करते है पर इसमें में भी सर्वर का प्रबंधन करने जितनी तकनीकी दक्षता हो होनी ही चाहिए |
३- रीसेलर वेब होस्ट बनकर - यह तरीका सबसे आसान व कम लागत वाला है | इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेब साइट्स है जो नया वेब होस्टिंग व्यवसाय शुरू करने वालों को सालाना या मासिक कुछ धन लेकर रीसेलर वेब होस्टिंग की सुविधा देती है |
ऐसी वेब साइट्स से अपनी जरुरत के हिसाब से रीसेलर प्लान खरीदकर आसानी से अपना वेब होस्टिंग व्यवसाय शुरू किया जा सकता है जिसमे तकनीकी ज्ञान की भी ज्यादा आवश्कता नहीं है | way4hostdewlance ऐसी ही रीसेलर सेवा प्रदाता वेब साइट्स है जो नया वेब होस्टिंग व्यवसाय शुरू करने वालों को बहुत सस्ते में रीसेलर पैकज उपलब्ध कराती है | जिनसे सस्ते रीसेलर प्लान लेकर कोई भी बड़ी आसानी व कम लागत (सिर्फ १६००रु. सालाना खर्च ) में वेब होस्टिंग व्यवसाय शुरू कर सकता है |
वेब होस्टिंग व्यवसाय शुरू कैसे किया जाय इसकी चरणबद्ध जानकारी अगली लेख में ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें