सभी के आंखों का तारा होता है
खुशियों का पैगाम भी ये देता है
एक दूजे के गम को हर लेता है
कितनों को रोजगार दिलाता है
बहुतों को व्यापार भी कराता है
सबका मान सम्मान बढ़ाता है
इज्जत और प्रतिष्ठा दिलाता है
खिलने से दिल भी खिल जाते हैं
हर किसी के काम बहुत आते हैं
इसके रंग हम गिन नहीं पाते हैं
मुस्कान देख सब दंग रह जाते हैं
ये तो जल में भी खिल जाते हैं
बाग बगीचे में भी लह लहाते हैं
कांटों के बीच भी खिलना होता है
प्रकृति का नायाब नमूना होता है
छत को बहुत ही सुंदर बनाते हैं
हर आयोजन में सजाए जाते हैं
भगवान को भी ये प्यारे लगते हैं
तभी उनके शीश पर भी चढ़ते हैं
खुशबू से भी ये पहचाने जाते हैं
मूक हो कई अंजाम ये दे जाते हैं
इनसे प्यार सभी राजेश करते हैं
एक दूजे को हर संदेश भी देते हैं
राजेश कानोड़िया, नवगछिया (भागलपुर)
03/03/2024